Hindi, asked by shreyasarita21, 12 hours ago

●आप छात्रावास में रह रहे हैं छात्रावास की कैं टीन के भोजन में सुधार के भिए प्रधानाचायय को अनुरोध पत्र भिखिए।​

Answers

Answered by poojachoudhari845
2

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

जयहिंदी पब्लिक स्कूल

लाजपत नगर IV, दिल्ली

विषय-कैंटीन की खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता के संबंध में।

महोदय

निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। छात्रों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके, इसके लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई थी। शुरू-शुरू में कैंटीन में मिलने वाला भोजन घर के भोजन के समान ही स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होता था परंतु आजकल इस कैंटीन के भोजन की गुणवत्ता का स्तर गिर गया है। अब तो बस यहाँ जंक फूड की अधिकता में बाकी सब दबकर रह गया है। कभी-कभी तो बासी समोसे और बासी ब्रेड-पकौड़े ताज़ा के नाम पर बेच दिए जाते हैं जिसका प्रतिकूल असर छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ये वस्तुएँ खाकर कई छात्र बीमार भी पड़ चुके हैं।

आपसे प्रार्थना है कि आप स्वयं औचक निरीक्षण कर वास्तविकता को जानें और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में सुधार लाने का कष्ट करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मयंक वर्मा

IX-सी अनु-44

20 अप्रैल, 20XX

Similar questions