Hindi, asked by wwwsahibjot1984, 15 days ago

आप छुट्टियों का सदुपयोग कैसे करेंगे इसपर अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by navyagauransh
1

Answer:

कई प्रकार के टिप्स दिए जेसीज के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ने

लखीमपुर खीरी। परीक्षा परिणाम आ गए हैं अब छुट्टियां हैं। बच्चे और अभिभावक सभी राहत महसूस कर रहे हैं। न सुबह उठने का झंझट और न रोज की भागमभाग, अब कुछ है तो खेलकूद और मौज-मस्ती लेकिन खेल ही खेल में महीने भर का समय बर्बाद न हो जाए। इसके लिए जेसीज के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक और समाजसेवी राममोहन गुप्ता बच्चों को इस समय का सदुपयोग करने की सलाह दे रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राममोहन गुप्ता ने बच्चों को बताया कि वे छुट्टियों का महत्व और मूल्य समझें। छुट्टियों में आने वाले समय, लक्ष्य और भविष्य के लिए खुद को और अधिक उर्जा के साथ तैयार करना चाहिए, जिससे आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। छुट्टियों में पढ़ाई-लिखाई का टेंशन नहीं होता। ऐसे में अपने मन के अंदर झांकने की कोशिश करनी चाहिए। अपनी कमियों और अच्छाइयों को जानने का प्रयास करना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। इस कार्य में स्वयं के अलावा मित्रों, गुरुजनों और परिवारजनों की मदद ले सकते हैं। छुट्टियों का उपयोग व्यक्तित्व विकास के लिए किया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के हॉबी क्लासेज, बोलचाल, श्रेष्ठ मानव संबंध, वर्तनी सुधार जैसे प्रशिक्षण लिए जा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को घर के कार्यों में भी हाथ बंटाने की सलाह दी है। इसके तहत घर के फर्नीचर, सजावटी वस्तुओं, गिफ्ट आइटम, कपड़ों, किताबाें-कापियों, कंप्यूटर आदि के रखरखाव में घरवालों की मदद करने को कहा है। उन्होंने अभिभावकों को भी सलाह दी है कि गर्मियों में बच्चों को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करें। छुट्टियों के दौरान बच्चों के खेलकूद, मनोरंजन, खानपान, और समुचित देखभाल, की जरूरत होती है और यदि ऐसा किया जा सका तो छुट्टियां यादगार और मनोरंजन से भरपूर हो सकती हैं।

Similar questions