Hindi, asked by pthakur5473, 29 days ago

आप छुट्टियों में चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन घूमने गए जहाँ आपने काँच की चूड़ियों से बनीकलाकतियाँ देखीं। उसके बारे में बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mad210216
7

मित्र को पत्र

Explanation:

चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र:

२०१, ऋषभ सोसायटी,

जयहिंद नगर,

महावीर रोड,

दिल्ली।

दिनांक: १३ जुलाई, २०२१

प्रिय सहेली अंजली,

नमस्ते।

कैसी हो तुम? मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूँ कि तुम स्वस्थ होंग।

इस वर्ष गर्मियों की छुटियों में मैं अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ का रॉक गार्डन घूमने गई थी। वहाँ का नजारा बेहद खास था।

वह गार्डन बहुत सुंदर था। वहाँ की सबसे अनोखी बात थी वहाँ बनी काँच की कलाकृतियां। यह कलाकृतियां काँच की चूड़ियाँ, बोतलें, चीनी मिट्टी के बर्तनों से बनाई गई है।

इस गार्डन में अलग अलग प्रकार की सुंदर मूर्तियां है। यह गार्डन बेहतरीन कला और शिल्प का नमूना है।

इस गार्डन को देखने के लिए हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। मैं तो तुम्हें यही कहूँगी कि तुम भी इस गार्डन को एक बार जरूर देखने जाना।

तुम्हारी सहेली,

निशा।

Similar questions