आप छुट्टियों में क्या करना पसंद करेंगे? इसके बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए-
Answers
Answer:
E-105
कंकड़बाग,
पटना
दिनांक- 3-3-2021
प्रिय सखी रोहिणी,
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और तुम्हारी कुशलता की प्रार्थना करती हूं। तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई? आशा है तुमने इस बार भी मेहनत की होगी और तुम्हारा परीक्षा परिणाम अच्छा ही होगा। मेरी छुट्टियां शुरू होने वाली हैं और मैं अपनी छुट्टियों की योजना के बारे में तुम्हें बताना चाहती हूं। तुम मेरी सबसे खास और नजदीकी सहेली हो इसलिए मैं तुमसे अपनी योजना के बारे में बताना चाहती हूं।
छुट्टियों में मैं अंडमान निकोबार की यात्रा पर जाना चाहती हूं। वास्तव में मुझे आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानने की जिज्ञासा है। जब से कक्षा में इनके बारे में बताया गया है तब से मेरी जिज्ञासा और बढ़ गई है इसलिए इनकी सभ्यता और संस्कृति की विस्तृत जानकारी के लिए मैं वहां जाना चाहती हूं। यदि मुझे उनके बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी मिलती है तो मैं अवश्य तुम्हें बताऊंगी।
तुम्हें मेरी ये योजना कैसी लगी? अगर तुम मेरी योजना से सहमत हो तो मुझे अवश्य बताना।
चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।
तुम्हारी अभिन्न सहेली
निरजा
Explanation: