१ आप एक आम है , अपने आपको १०० शब्दों में व्यक्त कीजिये | २
Answers
मैं आम हूँ, एक फल हूँ, मैं फलों का राजा हूँ। मैं गर्मियों में मिलता हूँ।
मैं आम हूँ।
एक एक फल हूँ। कहने को तो मैं आम हूँ, लेकिन मैं बेहद खास हूँ। चाहे आम हो या खास यानी आमजन हो या विशेष जन मैं सभी का प्रिय हूँ। लोग मुझे फलों का राजा कहते हैं, क्योंकि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे मैं प्रिय नहीं हूँ।
मैं पूरे साल नहीं मिलता। मैं गर्मियों का फल हूँ। प्रचंड गर्मी से त्रस्त लोगों को मैं शीतलता प्रदान करता हूँ। लोग मुझे चूस-चूसकर बेहद प्रेम से खाते हैं। मेरी अनेक किस्में हैं, जिनमें अल्फांसो, दशहरी, लंगड़ा आदि आम प्रसिद्ध हैं। मेरी अल्फांसो आम की किस्म तो इतनी प्रसिद्ध हैं, जिसकी विदेशों में बड़ी मांग है।अमीर हो या गरीब मैं सबका प्रिय फल हूँ। कहने को मैं आम हूँ, लेकिन मैं आम को भी पसंद हूँ, यानि आम जनता को पसंद हूँ, और खास को भी पसंद हूँ, यानि विशिष्ट लोगों को भी पसंद हूँ।