आप एक आदर्श और विवेकशील छात्र होने के कारण आप भी किसी न किसी समस्या से अवश्य
चिंतित होंगे । उस समस्या को सुलझाने के लिए कौन-सी तरकीब बतायेंगे ? अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
6
Answer:
स्कूल में मेरी एक बहुत सहेली थी | वह आदर्श और विवेक सहेली छात्रा थी | मैं उसके साथ हमेशा खुश रहती थी | जब हम दोनों साथ होते तब मुझे किसी बात का डर नहीं होता था | हम दोनों स्कूल में हमेशा साथ रहते थे | एक बार मुझसे कक्षा की अलमारी की चाबी घूम हो गई | मैं बहुत घबरा गई थी | इस समस्या से बहार निकलने के लिए मुझे बहुत चिन्ता हुई | मैडम को पता लगने के बाद वह मुझे डाटेंगे और बहुत डर लग रहा था | आदर्श और विवेक सहेली होने के साथ फिर भी मुझे बहुत डर लग रहा था | मैंने बहुत सोचा और एक समस्या को सुलझाने के लिए तरकीब बनाई ओ मैडम के पास गई और कह दिया जिस बेग में अलमीरा की चाबी थी वह बेग घूम हो गया बस में ले गया | मैडम मुझे इस बात का बहुत दुःख है | मैं एक नया और ताला और ले आऊंगी | मैं आपसे माफ़ी मांगती हूँ |
Similar questions