Hindi, asked by manishkumar1342, 1 year ago

आप एक नदी के पास है,
आपके पास 5 Liter का और
3 लिटर नापने का डिब्बा है ।
अाप 1 liter पानी कैसे नापोगे ?

Answers

Answered by shishir303
6

इसके लिए निम्न तरीका आजमायेंगे।  

  • सबसे पहले 3 लीटर वाले बर्तन पूरी तरह भरेंगे और फिर उसका पानी 5 लीटर वाले बर्तन में पानी डालेंगे।  
  • 3 लीटर वाला बर्तन को दुबारा भरेंगे और 5 लीटर वाले बर्तन में पानी डालेंगे।
  • चूंकि 5 लीटर वाले बर्तन में 3 लीटर पानी पहले से ही है, जो कि कुछ देर पहले डाला था, तो 5 लीटर वाले बर्तन में केवल 2 लीटर पानी ही डाल सकते हैं।
  • तो इस 3 लीटर वाले बर्तन का पानी 5 लीटर में डालने पर 3 लीटर वाले बर्तन से 2 लीटर पानी निकल जायेगा और उसमे 1 लीटर पानी रह जायेगा।

इस तरह हम 1 लीटर पानी नाप सकते हैं।

Similar questions