आप एक पर्वतीय स्थल पर घूमने गए थे वहां एक स्थानिय छात्र से आपकी मित्रता हुई जिससे आपकी यात्रा विसमयरणीय हो गई उस मित्र को धनयवाद देते हुए पत्र
Answers
24 फरवरी 2021
प्रिय मित्र,
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर,
जम्मू कश्मीर-२९५२८४.
प्रिय मित्रों,
नमस्कार मेरी हिमालय पर्वत की यात्रा खुश मीनार और अविस्मरणीय बनाने के लिए धन्यवाद। मैं जब तुमसे पहली बार मिला तो याद आता है। हम कितने झगड़ रहे थे फिर उसके बाद हम घनिष्ठा दोस्त बन गए,तुमने दिखाए हुए हिमालय के सुंदर दृश्य मुझे आज भी याद आते हैं। तुमने वहां का मशहूर बर्फ का गोला खिलाया था याद आता है। हम वर्क में कितना खेला करते थे।
मेरा हिमालय मैं दरअसल छुट्टियां मनाने नहीं, आया था मैं वहां पर अपने विद्यालय के काम से आया था। मुझे हिमालय की जानकारी चाहिए थी। तुमने उत्तम तरह से हिमालय की सारी जानकारी मुझे बताइए और मेरा प्रकल्प पूरे करने में बहुत मदद की उसके वजह से मैं तुम्हारा शुक्रगुजार हूं। बाद में कभी भी जब मुझे समय मिलेगा मैं हिमालय जरूर आऊंगा तब तक इस दोस्त को भूलना मत।
तुम्हारा मित्र,
सूरत ,गुजरात,
गुजरात-४६८१५८