आप एक सूरत निवासी बिर्जेश मिश्र हैं।परीक्षा निकट है लेकिन लाउडस्पीकर के कारण परीक्षा में व्याधा आ रही हैं। तो अपने जिला अधिकारी को एक शिकायति प्रार्थना पत्र लिखो।
Answers
Answer:
आप एक सूरत निवासी बिर्जेश मिश्र हैं।परीक्षा निकट है लेकिन लाउडस्पीकर के कारण परीक्षा में व्याधा आ रही हैं। तो अपने जिला अधिकारी को एक शिकायति प्रार्थना पत्र लिखो।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुआ बवाल। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने पूजा कर रहे जैन समाज के लोगों को दी धमकी। जैसीनगर के जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के दौरान लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। जिसको लेकर मंदिर के सामने रहने वाले राजकमल सोनी जो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है और उनका भाई आदर्श सोनी मंदिर के परिसर के अंदर पहुंचे। अंदर जाकर उन्होंने लाउडस्पीकर बंद करने को कहा, मंदिर के अंदर पूजा कर रहे जैन समाज के लोगों को धमकाया, पूजन सामग्री फेक दी और वहां से फिर चले गए। इसी को लेकर समस्त जैन समाज के लोग इकट्ठा होकर बाजार बंद करा कर जैसीनगर पुलिस थाना पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने थाने जाकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की इस मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आक्रोशित जैन समाज शांत हुआ।