Hindi, asked by milliebobbybrownlove, 8 months ago

आप एक समाचार पत्र संपादक हैं ।हाल ही में प्रवासी मजदूर ं की समस्या के गंभीर पररणाम ं के आधार पर अपने समाचार पत्र में " प्रवासी मजदूर की आत्मकथा " ववषय पर एक लेख प्रकावित कीवजए।​

Answers

Answered by moinraja
1

Answer:

भारत में 25 मार्च से ही लॉक डाउन किया गया है और तभी से प्रवासी मजदूरों की घरवापसी का सिलसिला जारी है. देश के कई हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अलग-अलग शहरों से मजदूरों और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं. मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रोके जाने के बाद मजदूरों ने हाईवे ही जाम कर दिया.

पंजाब के संगरूर में सैलरी और जबरन काम कराने को लेकर मिल मजदूरों ने प्रदर्शन किया. राजस्थान के अलवर में वेतन नहीं मिलने से सड़क पर मजदूरों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद इन मजदूरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी. राजस्थान के ही भीलवाड़ा में भी सैलरी रोकने के बाद सड़क पर मजदूरों ने हंगामा किया.

Similar questions