आप एक टेकिंग कैंप में जाना चाहते थे पर आपके पिता जी ने आपको जाने से मना कर दिया है उन्हें ऐसे कैंप की उपयोगिता बताते हुए पत्र लिखिए
Answers
आप एक ट्रैकिंग कैंप में जाना चाहते थे पर आपके पिता जी ने आपको जाने से मना कर दिया है उन्हें ऐसे कैंप की उपयोगिता बताते हुए पत्र लिखिए
शिमला सेक्टर 2,
हिमाचल प्रदेश ,
दिनांक-05-12 -2020
आदरणीय पिता श्री,
प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | मैं भी छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | पिता जी आपका पत्र मिला , आपने पत्र में मुझे ट्रैकिंग कैंप में जाने से मना कर दिया है| मुझे बहुत दुःख हुआ| मैं पत्र में आपको ट्रैकिंग कैंप उपयोगिता के बारे में बताना चाहता हूँ| ट्ट्रैकिंग कैंप में हमें पर्वतारोहण, शिलारोहण, वैली क्रासिंग जैसी साहसिक और रोमांच पूर्ण गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है| यह सब सिखने में बहुत मजा आता है| हमें अपने बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है| बहुत सारे एडवेंचर गतिविधियां करवाई जाती है|
ट्ट्रैकिंग कैंप से अपने बारे में जानने को मिलता है| हम में कितना साहस है| मुश्किल समय में कैसे काम ले सकते है| पिता मैं जाना चाहता हूँ| आशा करता हूँ आप मेरी बातों को समझोगे | मैं आपके अगले पत्र का इंतजार करूंगा| आप सब अपना ध्यान रखना| आपका बेटा,
रोहन |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12814168
aapka naam Asha hai aap Masuri ke chhatrawas mein rahti hai aap apne pitaji ko Nahin pustakon ko kharidne ke liye ek hazar rupaye mangwane ke liye Patra likhiye
Explanation:
refer to attachment .... thank you
mark as brainlist please