Hindi, asked by dhannajayshahu499, 1 month ago

आप एक युवती को किसी युवक के साथ
एकान्त में विचरते देखकर दांतों तले कंगली दबाते
हैं। आपका अन्त:करण इतना मलिन हो गया है
कि स्त्री-पुरुष को एक जगह देखकर आप संदेह
किए बिना रह ही नहीं सकते, पर जहाँ पर लड़के
और लड़कियाँ एक साथ शिक्षा पाते हैं, वहाँ यह
जाति-भेद महत्त्व की बात नहीं रह जाता।​

Answers

Answered by biswadipmandal
1

Answer:

Hi friends mark me as a brainlist please.

Answered by ratre36som
0

Answer:

यह कथन लोगों की गंदी मानसिकता को दर्शाता है।

Explanation:

आज के इस आधुनिक युग में जहां हम लड़के और लड़की को एक समान स्थान देने की बात करते हैं। और वहीं दूसरी ओर हम लड़के और लड़कियों को एक साथ देख शक करते है। उन्हें एक प्रेमी युगल के रूप में देखते है। ये जाने बिना की उनका संबंध भाई - बहन का है या एक दोस्त हो सकते हैं। उनके बारे में बिना कुछ जाने हम खुद ही उनका एक दूसरे से संबंध स्थापित कर देते हैं। कुछ लोग बहुत ही संकीर्ण मानसिकता वाले होते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ हम देखते हैं कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों में जाति - भेद दूर तक कहीं नहीं है। आखिर ये भावना कहां से लोगों में आती है क्या इस शक का कोई इलाज नहीं है?

Similar questions