आप फिल्में तो देखते ही होंगे।अपनी पसंद की किसी एक फ़िल्म के आधार पर लिखिए की उस फिल्म की सफलता में अभिनय करने वाले कलाकारों के अतिरिक्त और किन किन लोगों का योगदान रहा है
Answers
Answered by
2
आप फिल्में तो देखते ही होंगे।अपनी पसंद की किसी एक फ़िल्म के आधार पर लिखिए की उस फिल्म की सफलता में अभिनय करने वाले कलाकारों के अतिरिक्त और किन किन लोगों का योगदान रहा है :
हाँ , मैंने बहुत सी फ़िल्में देखी है | एक फ़िल्म की सफलता में अभियन करने के लिए बहुत सारे कलाकारों का सहयोग होता है | कलाकारों के साथ के साथ निर्देशक , अभिनेता और अभिनेत्री , छोटे-छोटे कलाकारों के सहयोग से एक फ़िल्म बनती है | डांस सिखाने वाले , स्क्रिप्ट बनाने वाले , कपड़े सलेक्ट करने वाले , मेकअप करने वाले , कैमरामैन आदि सभी की सहायता से ए फिल तैयार की जाती है |
फ़िल्म बनाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है | सबसे पहले फ़िल्म बनाने के पीछे का उद्देश्य , कहानी , स्थान , धर्म आदि सब बातों अ ध्यान रखना पड़ता है ताकि किसी भी व्यक्ति कोई ठेस न पहुंचे |
Similar questions