Hindi, asked by krishdhingrap9n7o8, 10 months ago

आप ग्रीष्मावकाश में जहाँ भी जाएँ वहाँ का चित्र चिपका कर उसका चित्र वर्णन करिए। आप ग्रीष्मावकाश में जहाँ भी जाएँ वहाँ का चित्र चिपका कर उसका चित्र वर्णन करिए।
2 ४ आपके अनुसार विद्यालय में किस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए (अनुच्छेद लिखिए )

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

कुछ लोग गर्मियों के मौसम  का इंतजार करते है| मैं भी उन लोगों से हूँ मुझे गर्मियों  का मौसम बहुत अच्छा लगता है | मेरी इस साल की गर्मियों की छुट्टी में मैंने खुब मज़ा किया बहुत अच्छी बिताई |

मैं शिमला गई थी, वहां मेरे दोस्त और रिश्तेदार रहते है काफ़ी समय से उन सब से मिली नहीं इस बार मिलना भी हो गया और घूमना भी| गर्मियों में शिमला घूमना अलग मज़ा है, गर्मियों में भी सर्दियों सा अहसास |

हम सब  काफ़ी जगह घूमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मन मोहित है वह  धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ों के बीच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गये। कुफरी , नाल्देहरा जंहा इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया सब देखने का। ठंडी हवाएं  बहुत अच्छी लग रही थी। गर्मियों में शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । इस तरह बताई मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टी|

 

विद्यालय में किस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए?

मेरे हिसाब से विद्यालय में पढ़ाने का तरीका बदल देना चाहिए | बच्चों को ज्यादा का काम बोझ नहीं देना चाहिए | ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं के द्वारा बाते समझानी चाहिए | कक्षा में उन्हें खुद सोचने के लिए तैयार करना चाहिए | हर दिन कुछ नया सिखाना चाहिए | कक्षा में प्रोज़ेक्ट के द्वारा सारे विषयों को पढ़ाना चाहिए | बच्चों को अंको के लिए तंग नहीं करना चाहिए , समझाने पर ज्यादा जोर डालना चाहिए |  

Attachments:
Similar questions