आप गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने
के लिए अपने नाना-नानी के पास
जना चाहते,जो मुंबई में रहते हैं।
वहाँ जाने के लिए आपको चार दिन की
छुट्टी चाहिए। छुट्टी के लिए प्रयानचाय को
पत्र लिहिए।
please tell the answer
Answers
Answer: Here is your answer
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
केंद्रीय विद्यालय स्कूल
दिनांक: 25.3.21 मार्च
विषय : अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में 9 वी ब की छात्रा हूँ | मैं इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार अपने नाना नानी के साथ मुंबई शहर में बनाना चाहती हूँ | वहां जाने के लिए मुझे 4 दिन का अवकाश चाहिए | अतः आप मुझे 4 दिन का अवकाश दीजिए| मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी |
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
मेघा
9वी ब
अनुक्रमांक : 10
Answer with explanations: give me thanks for my answer and don't forget to vote my answer