Hindi, asked by bhagwanprasad660, 17 days ago

आप गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए अपने नाना-नानी के पास जाना चाहते हैं, जो मुंबई में रहते हैं। वहाँ जाने के लिए आपको चार दिन की छुट्टी चाहिए। छुट्टी के लिए प्रधानाचार्या को ईमेल द्वारा सूचित कीजिए-​

Answers

Answered by tanvidatar527
5

Answer:

आदरणीय प्रधानाचार्य सर

मैं कक्षा 9A का छात्र विपुल सक्सेना हूं। मेरे नाना-नानी मुंबई में रहते हैं। आने वाले सप्ताह में मुंबई में गणपति का त्यौहार बड़े जोर-शोर से मनाया जाने वाला है। मेरे नाना नानी ने यह त्योहार देखने के लिए मुझे बुलाया है। मैने मुंबई के प्रसिद्ध गणेशोत्सव के बारे काफी सुना है और मुझे भी मुंबई का प्रसिद्ध गणेशोत्सव देखने की बहुत इच्छा है। अतः मैं मुंबई का गणेशोत्सव देखने के लिए मुंबई जाना चाहता हूं। कृपया मुझे चार दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। मैं आपको अपनी पढ़ाई नियमित रूप से करने का वचन देता हूं। इन चार दिनों में जो भी मेरी पढ़ाई का नुकसान होगा उसे मैं लौट कर शीघ्र ही कवर कर लूंगा। इसका मैं आपको आश्वासन देता हूं। कृपया मुझे 6 सितंबर 2019 से 9 सितंबर 2019 तक चार दिनों की कृपा करें।

धन्यवाद,

आपका अज्ञाकरी शिष्य

विपूल सक्सेना

9A, आदर्श विद्यालय

प्रितमपूर, दिल्ली

Similar questions