आप गरिमा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर दिल्ली के इको क्लब के सदस्य नीरज/नीरजा हैं। एक सूचना-आलेख तैयार कीजिए जिसमें छात्रों को एक-एक पेड़ या पौधे को अपनाने तथा उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई हो। कक्षा 10
Answers
Answer:
नई दिल्ली| दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने और प्रदूषण कम करने को डीडीए ने स्कूलों में बच्चों के बने ईको क्लब के साथ मेगा पौधरोपण अभियान की शुक्रवार को शुरुआत की। रोहिणी सेक्टर-37 की हरित पट्टी में केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी और एलजी अनिल बैजल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूलों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ईको क्लब बनाए गए हैं। छठी कक्षा से ऊपर के छात्र योजना में भाग ले सकेंगे। इसमें एक बच्चे को एक पौधे की जिम्मेदारी दीजाएगी। जो ग्रोथ का रिकॉर्ड रजिस्टर में रखेंगे। पौधे की ग्रोथ रुक जाती है व मृत हो जाता है तो स्कूल की जिम्मेदारी होगी की वह दूसरा पौधा लगाए। स्कूलों के साथ 10 रु. के स्टांप पर एमओयू किया गया है। योजना में 25 स्कूलों सहित कुल 100 आरडब्ल्यूए के साथ शुरुआत की जा रही है। बच्चे जो पौधा गोद लेेंगे, उन पर बच्चे के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी। जिस स्कूल में पौधे सबसे अधिक जीवित बचेंगे, उसे 1 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
Answer:
नई दिल्ली
______
इको क्लब
-----------
Date- Aug 2 2020
नई दिल्ली| दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने और प्रदूषण कम करने को डीडीए ने स्कूलों में बच्चों के बने ईको क्लब के साथ मेगा पौधरोपण अभियान की शुक्रवार को शुरुआत की। रोहिणी सेक्टर-37 की हरित पट्टी में केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी और एलजी अनिल बैजल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूलों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ईको क्लब बनाए गए हैं। छठी कक्षा से ऊपर के छात्र योजना में भाग ले सकेंगे। इसमें एक बच्चे को एक पौधे की जिम्मेदारी दीजाएगी। जो ग्रोथ का रिकॉर्ड रजिस्टर में रखेंगे। पौधे की ग्रोथ रुक जाती है व मृत हो जाता है तो स्कूल की जिम्मेदारी होगी की वह दूसरा पौधा लगाए। स्कूलों के साथ 10 रु. के स्टांप पर एमओयू किया गया है। योजना में 25 स्कूलों सहित कुल 100 आरडब्ल्यूए के साथ शुरुआत की जा रही है। बच्चे जो पौधा गोद लेेंगे, उन पर बच्चे के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी। जिस स्कूल में पौधे सबसे अधिक जीवित बचेंगे, उसे 1 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
सदस्य
नीरज/नीरजा
______________________________________