आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं सैर पर जाना चाहते हैं, आपको रुपयों की जरूरत है, तो पिताजी से 5000 /-- मांगते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
पिता जी
सादर प्रणाम।
आशा है कि आप सब लोग घर में ठीक होंगे मैं भी यहां ठीक हूं। मैं इस बार अपनी गर्मियों की छुट्टी में कहीं सर पर जाना चाहती हूं इस कारण मुझे ₹5000 की आवश्यकता है आपसे निवेदन है कि मुझे ₹5000 भेज दीजिए।
माता जी को प्रणाम एवं छोटे भाई बहनों को ढेर सारा स्नेह ।
आपकी प्रिय पुत्री/पुत्र
-_____________
साउथ अंबेडकर कॉलोनी शिशुदंगी
मतिगरा ,पश्चिम बंगाल
दिनांक :१२/५/२०२१
सादर प्रणाम
पिता जी आशा हैं की आप लोग घर में। ठीक होंगे में भी यहां ठीक हूं ।और मेरी अध्ययन भी अच्छी चल रही है । में इस बार अपनी गर्मियों की छुट्टी में कही सैर पर जाना चाहता/चाहती हूं वैसे मेरे पास कहीं जाने के लिए पैसे नहीं है तो मैं आपसे विनती करती हूं कि कृपया मुझे ₹5000 भेज दे
माता जी को प्रणाम और भाई/बहन को ढेर सारा स्नेह
आपकी प्रिया पुत्री/ आपका प्रिया पुत्र
अपना नाम ______________