Political Science, asked by ravikumar82954, 1 year ago

आप गर्वनर (राज्यपाल) की दोहरी भूमिका कैसे समझते

(a) केन्द्र के साथ-साथ राज्य का प्रतिनिधि
(b) संवैधानिक एवं वास्तविक प्रतिनिधि
(c) संवैधानिक शासक एवं केन्द्र का एजेंट
(d) राज्य का प्रमुख (मुखिया) और कुछ अवस्था
के अन्तर्गत सरकार प्रमुख​

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

Hello students

your answer is here

(b) . राज्य का संवैधानिक एवं वास्तविक प्रतिनिधि।

राज्यपाल यह सीधे राष्ट्रपति द्वारा प्रतिनिधि बनाया जाता है । और यह अपने प्रांत का वास्तविक प्रतिनिधि होता है । अर्थात इनके पास ही प्रमुख शक्तियां होती है ।

किंतु वह अपने प्रांत में विभाजित होती हैं ।

अतः राष्ट्रपति शासन लागू होने पर ही इनके पास अपनी शक्तियां आ जाते हैं । और पूरे प्रांत में इन्हीं की मर्जी चलते हैं ।

इससे हम कह सकते हैं कि एक प्रांत का असली प्रतिनिधि राज्यपाल होता है । और यह सार्वजनिक होते हैं , और संवैधानिक रूप से अपना शासन चलाते हैं ।

यही अपने प्रांत के वास्तविक प्रतिनिधि होते हैं। और इमरजेंसी या आचार संहिता या राष्ट्रपति शासन लागू होने पर इनकी वास्तविक शक्ति काम करती है।

पूरे प्रांत को उस समय यहीं संभालते हैं ।

इनकी नियुक्ति सीधे राष्ट्रपति द्वारा होती है ।

राष्ट्रपति चाहें तो इन्हें 1 प्रांत से दूसरे प्रांत में भेज सकते हैं , और चाहे तो हटा भी सकते हैं ।

Answered by Anonymous
16

Answer:

hyy here is your answer

Attachments:
Similar questions