आप हॉस्टल में रहकर के पढ़ाई कर रहें हैं अपने पिता को अपने समाजार बताने के लिए एक पत्र लिखिए
Answers
Answer:
रोड न . 15 E, राजीव नगर
पटना
दिनांक – 15 अप्रैल, 2019
प्रिय नितिन,
हमेशा खुश रहो
यहाँ हम सभी कुशलतापूर्वक हैं और आशा करते हैं कि आप भी वहां कुशल होंगे। यहाँ हम सभी तुम्हारी कुशलता की प्रार्थना करते हैं। तुम्हारे कॉलेज का प्रथम वर्ष चल रहा है और हम सभी चाहते हैं कि तुम खूब मन लगाकर पढाई करो। किसी भी प्रकार की समस्या या पैसे से सम्बंधित परेशानी हो तो अवश्य सूचित करना। पिछले महीने पत्र द्वारा तुमने बताया था कि किताबें खरीदने के लिए कुछ पैसे की जरुरत है, हमने अगले दिन सुबह ही मनी ऑर्डर करवा दिया था, आशा है तुमने किताबे ले ली होंगी और पढाई में ध्यान दे रहे होगे।
हम भगवान से हमेशा यही प्रार्थना करते हैं कि तुम्हे जीवन के हरेक क्षेत्र में सफलता मिले, पढ़ लिख कर एक कामयाब इंसान बनो और समाज में अपनी एक जगह स्थापित करो। हमारी कामना है कि जीवन के हर मुश्किल दौर को तुम स्वतः पार कर सकते हो। तुम्हारी माँ तुम्हे हमेशा याद करती है और अपने हाथों से बनाया हुआ ठेकुआ जोकि तुम्हे बहुत पसंद है वो भेज रही है, आशा है तुम्हे जल्द प्राप्त हो जायेगा। तुम्हारा छोटा भाई हमेशा पूछता है कि भैया कब अपनी छुट्टियों में घर आएंगे। मैंने उसे समझाया है कि प्रथम वर्ष के इम्तहान के बाद जल्द ही भैया घर आ जायेंगे।
नितिन, यहाँ सभी को तुमसे बड़ी आशाएं हैं, उम्मीद करता हूँ कि तुम मेहनत और लगन से पढाई करोगे और सभी की आशाओं को पूरा करोगे। अपना ध्यान रखना और समय पर खाना खा लिया करना। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।
तुम्हारा पिता,
गंगा प्रसाद
Explanation:
hope it's help to you:)