Hindi, asked by yash47782, 11 months ago

१ आप हिंदी छात्र परिषद के सचिव अंकुर है। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए
२०-३० शब्दोट में सूचना तैयार कीजिए।

Answers

Answered by ankita2006mishra
26

Answer:

सांस्कृतिक संध्या हेतु सूचना

हिंदी छात्र परिषद

22 फरवरी, 2020

सूचना

हिंदी छात्र परिषद के सभी छात्रों तथा सदस्यों को इस सूचना के माध्यम से सूचित किया जाता है कि हमारे महाविद्यालय में हिंदी छात्र परिषद द्वारा आगामी 28 फरवरी को संध्या सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में ढेर सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसका आयोजन हमारे महाविद्यालय के सभागार में किया जाना है। सभी प्रतिभागी अपना आना सुनिश्चित करेंगे तथा कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा आपकी भागीदारी हो ताकि यह सांस्कृतिक संध्या सफल हो।

अतः आप में जो लोग भी इसमें भाग लेना क्षेत्र हैं वह मुझे आकर अपना नाम दे दें।

सचिव,

हिंदी चायत

plzz mark me as brainliest

Similar questions