India Languages, asked by bhosalerajnandini2, 10 hours ago

आप हैदराबाद में रहते हैं विद्यालय के मित्र के साथ आपको घूमने जाना है इसके लिए आपको हजार रुपए चाहिए अपनी माता को इस बारे में संस्कृत में पत्र लिखिए​

Answers

Answered by deepak9140
3

Explanation:

सेवा में प्रधानाचार्य जी

रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1

श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।

विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इससे मुझे कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ तीन दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।

आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विनय वर्मा

IX A अनु० 25

22 अगस्त, 20XX

Answered by itzmecutejennei
0

Answer:

हमें एक ऐसी व्यावहारिक व्याकरण की पुस्तक की आवश्यकता महसूस हुई जो विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का शुद्ध लिखना, पढ़ना, बोलना एवं व्यवहार करना सिखा सके। ‘हिंदी व्याकरण‘ हमने व्याकरण के सिद्धांतों, नियमों व उपनियमों को व्याख्या के माध्यम से अधिकाधिक स्पष्ट, सरल तथा सुबोधक बनाने का प्रयास किया है।

Similar questions