Hindi, asked by diamondshiksha3, 1 year ago

आप इस वर्ष सर्दी की छुट्टीया कैसे बिताएँगे । यह बताते हुए अपनी सखी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by MONUKK
2

आप इस वर्ष सर्दी की छुट्टीया कैसे बिताएँगे । यह बताते हुए अपनी सखी को पत्र लिखिए

न्यू शिमला  

सेक्टर 2  

शिमला -171002

दिनांक 2 मार्च, 2020

प्रिय सखी रचना   ,

                             हेलो रचना आशा करती हूँ तुम ठीक होंगी। मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें इस वर्ष सर्दी की छुट्टियाँ के बारे में बताना चाहती हूँ | मैं अपनी इस वर्ष सर्दी की छुट्टियां बिताने शिमला जाऊंगी | मुझे शिमला देखना है और घूमना है| मुझे देखना है की बर्फ़ कैसे पड़ती है , और मैं  बर्फ़ देखना चाहती हूँ |  

तुम भी अगले पत्र में बताना तुम कहाँ जा रही हो | हम जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना ।अंकल आंटी जी को नमस्ते।  

तुम्हारी प्यारी सखी ,  

अर्चना  |

#answerwithquality & #BAL

Similar questions