आप जिला स्कूल धनबाद के क्लास 7 के संजय कुमार हैं। गरीब छात्रा राहत के कौसा से 1000 रुपये
की आवर्तक सहायर्ा के वलए अपने
प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखिए ।
no sapm plz
Answers
धनबाद|सोमवार से जिले के सभी स्कूल जाएंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक बिनीत कुमार ने कक्षा पांच तक की कक्षाएं 7 जनवरी से शुरू करने का आदेश दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक कक्षा 5 तक की कक्षाएं 7 जनवरी से दिन के 10 बजे से 2 बजे तक संचालित की जाएगी। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं दिन के 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। उक्त आदेश जिले के सभी कोटि के विद्यालयों पर लागू होगा। दूसरी ओर से झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को डीएसई को ज्ञापन सौंप कर कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया गया है। एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा है कि लंबी छुट्टी होने के वजह से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं का सिलेबस काफी पीछे हो गया है। ठंड को देखते हुए उनके लिए समय में परिवर्तन किया जाए, न कि उनकी छुट्टी कर दिया जाए। एसोसिएशन की मांग को देखते हुए कक्षाएं 7 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की गई है।
Answer:
गगने - आकाशे
सूर्य - दिवाकर: निर्मले
चन्द्रः - निशाकरः
तृषा - पिपासा
वसनानि - वस्त्राणि