Math, asked by Shivam6545, 1 year ago

आप जानते हैं कि \frac{1}{7} = 0.\overline{142857} है। वास्तव में, लंबा भाग दिए बिना क्या आप यह बता सकते हैं कि \frac{2}{7},\frac{3}{7},\frac{4}{7},\frac{5}{7},\frac{4}{7}, के दशमलव प्रसार क्या हैं? यदि हाँ, तो कैसे?
[संकेत : \frac{1}{7} का मान ज्ञात करते समय शेषफलों का अध्ययन सावधानी से कीजिए।]

Answers

Answered by nikitasingh79
4

हल :  

हां, हम लंबा भाग दिए बिना दशमलव प्रसार बता सकते हैं ।  

दिया है :  

1/7= 0.142857 (142857 के ऊपर बार)

2/7 = 2 × 1/7 = 0.285714 (142857 के ऊपर बार)

3/7 = 3× 1/7 = 0.428571 (428571 के ऊपर बार)

4/7 = 4× 1/7= 0.571428 (571428 के ऊपर बार)

5/7 = 5× 1/7= 0. 714285 (714285 के ऊपर बार)

6/7 = 6× 1/7 = 0. 857142 (857142 के ऊपर बार)

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है : (i) \frac{36}{100} (ii) \frac{1}{11} (iii) 4\frac{1}{8} (iv) \frac{3}{13} (v) \frac{2}{11} (vi) \frac{329}{400}

https://brainly.in/question/10164200

निम्नलिखित को \frac{p}{q} के रूप में व्यक्त कीजिए, जहाँ p और q पूर्णाक हैं तथा q \neq 0 है: (i) 0.$\overline{6}$ (ii) 0.4$\overline{7}$ (iii) 0.$\overline{001}$.

https://brainly.in/question/10164203

Similar questions