Hindi, asked by seemabanwari7, 2 days ago

आप जिस परिवेश में निवास करते हैं उसमें समाज सेवा किस प्रकार कर सकते हैं?​

Answers

Answered by priya67885
0

समाज एक से अधिक लोगो के  समुदायों   से मिलकर बने  वृहद समूह को समुदाय कहते है  या सामाजिक सम्बन्धो के जाल को समाज कहते है समाज में उपस्थित हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और हम जिस भी समाज में है वह उपस्थित व्यक्ति  के अंदर सेवा भाव होना चाहिए यह सेवा हम विभिन्न प्रकार से कर सकते है

Explanation:

1.किसी भी परिवेश में उपस्थित व्यक्ति को  सम्मान देना भी सेवा तदर्थ है

2. किसी भी व्यक्ति का जो आप से जुड़ा है उसके लिए दया और करुणा की भावना रखना भी सेवा है

3.आप की सामर्थ्य अनुसार आप किसी की शारीरिक ,मासिक,और आर्थिक मदद करना भी सेवा भाव है

4.जिस भी परिवेश में है उसमे समानता का भाव रखना भी सेवा का प्रकार है

5.दूसरो को ख़ुशी देना भी सेवा है

Similar questions