आप के आस पास होने वाले शहीद के समाधि का ख्याल आप किस प्रकार से रखेंगे लिखिए
Answers
जंगल और पहाड़ से घिरे मुरहू प्रखंड के डौबारीबुरू में हुए मिनी जालियाबाला बागकांड की याद ताजा हो उठती है। यह वहीं स्थल है जहां फिरंगियों ने शोषण, जुल्म और गुलामी के खिलाफ उलगुलान करने वाले धरती आबा के अनुयायियों को घेरकर गोलियों से भूनकर अपनी निरंकुशता का प्रदर्शन किया था। उस गोलीकांड में धरती आबा के कई अनुयायी शहीद हो गए थे। शहीदों को नमन करने के लिए सरकार के स्तर से हर साल शहादत मेला लगाया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को शहीद मेला का आयोजन किया। प्रशासन की ओर से आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार ¨सहा, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राज कुमार और एसडीपीओ ने डोम्बारीबुरू पहुंच कर धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश भक्त शहीदों को नमन किया। स्थानीय मुखिया और अन्य ग्रामीणों शहीद स्मारक पर पूजा अर्चना की और माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मेला में कई गांवों के लोग पहुंचे थे। मेला स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के नेता और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन करना वाजिब नहीं समझा। यही हाल जिला प्रशासन के अधिकारियों का रहा। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। खूंटी में कचहरी मैदान के समीप स्थित बिरसा पार्क में उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी अश्विनी कुमार ¨सहा, अनुमंडल पदाधिकारी भोर ¨सह यादव, एसडीपीओ रणबीर ¨सह, डीएसपी मुख्यालय विकास आनंद लगुरी, डीपीओ विनय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जमनी कांत, रवीन्द्र गगरई, जिला भूमि अवर निबंधक धासी राम पिगुवा, प्रोवेशनर आइएएस विजय जाधव, डीपीआरओ रोहित कुमार, आटीडीए निदेशक कौशल किशोर ठाकुर आदि ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।
PLS MARK AS BRAINLIEST
THANKS THIS ANSWER BY GIVING HEART OPTION ❤️❤️ PLS ❤️❤️
GIVE ATLEAST 5 STARS ⭐⭐⭐⭐⭐
FOLLOW ME FOR YOUR MORE DOUBT SOLVING OF ALL SUBJECT ❤️⭐ PLS
HAVE A GREAT DAY AHEAD THANKS FOR READING ❤️