Music, asked by subhamgavliyasubham, 6 months ago

आप के आस पास पाए जाने वाली शिक्षित बेरोजगारी से संबंधित एक सर्वे प्रतिवेदन प्रस्तुत करें जिसमें इस बीच में उल्लेख करें कि शिक्षक शिक्षित बेरोजगार के कारण क्या है ​

Answers

Answered by atharva010440
0

Answer:

Explanation:

प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|

20 नवम्बर 2020 को हमारी टीम ने शिमला जिले केआस-पास क्षेत्रों में जहाँ पर हमने शिक्षित बेरोजगार से संबंधित लोगों से बात करके एक सर्वे पर एक प्रतिवेदन तैयार की है|

हमने वहां पर सभी शिक्षित और बेरोजगार लोगों से बात की | वह सभी लोगअच्छे पढ़े लिखे थे| लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई के अनुसार कोई काम नहीं मिला इसलिए वह आज बेरोजगार है|

बच्चों के पास पी एच डी की डिग्री है , एम्, बी,ए की डिग्री लेकर घर बैठे हुए है , क्योंकि उनके पास उनकी डिग्री के हिसाब से कोई भी जॉब नहीं है|

कुछ लोग अपने शहर को छोड़ के नहीं जाना चाहते इसलिए वह बेरोजगार है|

शिक्षित बेरोजगारी का कारण :

आज की युवा पीढ़ी पढ़ने के बावजूद भी बेरोजगार है |

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के कारण बढ़ रही है |

युवक असंतुष्ट होता है जब उसके सपने साकार नहीं होते। युवक असंतुष्ट होता है जब उसके सपने साकार नहीं होते। जब वह अपनी शक्ति को उपयोगी कार्य में नहीं लगा सकता अर्थात उसे अवसर नहीं मिलता जब युवक अपने चारों और भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को देखता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

अपने आस पास के कुछ विद्यालयों का दौरा कीजिये तथा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए

Similar questions