CBSE BOARD X, asked by jaani14, 5 months ago

आप के भाई ने आपके जन्मदिन के अवसर पर आपको उपहार भेजा है,आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
7

रामानुजम छात्रावास,

वाराणसी।

दिनांक 25 सितंबर , 2020

प्रिय भैया,

सादर प्रणाम।

मैं यहाँ कुशलता से हूँ तथा आशा करता हूँ कि आप भी सभी सकुशल होंगे। आपके द्वारा भेजा गया अनमोल उपहार 'हिन्दी शब्दकोश' मुझे प्राप्त हुआ। मेरे जन्मदिन का यह सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं। यह मेरे लिए अत्यन्त उपयोगी हैं। मुझे इसकी अत्यन्त आवश्यकता थी। अब मैं किसी भी शब्द का अर्थ आसानी से व शीघ्रातिशीघ्र जान सकता हूँ तथा इससे मेरी हिन्दी भाषा में भी सुधार होगा। इसके द्वारा मुझे मेरे हिन्दी के पाठ के भावार्थ लिखने में मदद मिलेगी।

मेरी पढ़ाई ठीक चल रही हैं। पिताजी और माता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपका प्रिय अनुज,

राहुल

Answered by harshraj65
2

Answer:

प्रिय भाई,

मेरे जन्मदिन पर उपहार भेजने के लिए आपको धन्यवाद तथा माता-पिता को भी मेरे तरफ से नमस्कार। आपका भेजा हुआ उपहार अत्यंत प्रिय और मूल्यवान है इस उपहार को मैं संभाल कर रखूंगी वैसे आप कैसे हैं तथा आशा करती हूं कि माता-पिता भी अच्छे ही होंगे मैं ठीक हूं।यहां मेरा परीक्षा चल रहा है मैं यह पत्र

खाश भेज भेज रही हूं धन्यवाद !

आप की प्रेयर बहन स्मिता

Similar questions