Hindi, asked by aroranakul113, 18 days ago

आप की चचेरी दीदी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती है किंतु आपके चाचा जी आगे की पढ़ाई ना करवाकर उनके शादी करवाना चाहते हैं इस बारे में आपने चाचा को समझ जाते हुए लगभग 120 शब्दों में पत्र लेखन दीजिए​

Answers

Answered by dhruvnarula2007
222

Answer:

pls mark it brainliest

Explanation:

दि: 12 डिसेबंर 2019

माननीय चाचाजी,

नमस्कार,

कल माताजी का पत्र मिला । मालूम हुआ कि दो महीनो में मांडवी दीदी की परीक्षा शुरू होने वाली है । मेरी तरफ से उन्हें सौभाग्य है ।चाचाजी मुझे यह भी पता चला कि आप दीदी की दसवीं कक्षा के बाद उनकी पढ़ाई रुकवा देंगे ।

मुझे यह जानकर बहुत खेद हुआ कि आप दीदी की पढ़ाई इसीलिए रुकवा रहे है कि वह एक लड़की है । चाचाजी हमे एसा नहीं करना चाहिए । लड़के और लड़कियां दोनों ही हमारे देश के भविष्य है । हमे लड़कीयो को उचित शिक्षा देनी चाहिए । हमे लड़की यो लड़को से कम नहीं समझना चाहिए ।

मुझे आशा है कि आप दीदी की पढ़ाई जारी रखेंगे ।

आपका भतीजा

सूरज कुमार

Answered by rachitp929
126

Answer:

35, अशोक विहार

नई दिल्ली

दिनांक………….

आदरणीय चाचा जी,

सादर चरण स्पर्श।

आशा है आप सपरिवार सकुशल होंगे। हम लोग भी यहाँ ठीक हैं। चाचा जी मुझे कल ही स्नेहा का पत्र प्राप्त हुआ जिससे मुझे ज्ञात हुआ कि वह आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लेना चाहती है किंतु आप इसके लिए सहमत नहीं हैं और उसका विवाह करके अपने दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं। चाचा जी स्नेहा सदैव एक कुशाग्र छात्रा रही है और उसने अपनी 12वीं की परीक्षा जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर बहुत अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है। ऐसे में इतनी अल्प आयु में उसका विवाह कर देना उचित नहीं है। अब तो सरकार द्वारा भी लड़कियों की विवाह योग्य 18 साल की उम्र को बढ़ाकर 21 वर्ष किए जाने से संबंधित विधेयक संसद में पेश किया गया है। अत: कानूनी दृष्टि से भी यह अनुचित होगा। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया आप स्नेहा को आगे पढ़ने की अनुमति प्रदान कर उसे आत्म-निर्भर बनने का अवसर प्रदान करें।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्नेहा निश्चित ही शिक्षित होकर अपने परिवार को गौरवान्वित करेगी। आशा है आप मेरा यह अनुरोध स्वीकार करके उसे शीघ्र कॉलेज में प्रवेश दिलवा देंगे। आदरणीय चाची जी को मेरा सादर प्रणाम और स्नेहा को शुभ आशीर्वाद कहिएगा।

आपका भतीजा

अ. ब. स.

Similar questions