Hindi, asked by yewalesneha9, 19 days ago

आप की हिंदी पुस्तक के पहले पाठ के शीर्षक ध्वनि से आप क्या समझते हैं ​

Answers

Answered by ItzKaminiForYou
0

Answer:

ध्वनि शब्द का अभिप्राय है 'आवाज' इस कविता में ध्वनि शब्द अंतर्मन की पुकार हेतु प्रयोग किया गया है। कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा? कवि को स्वयं पर दृढ़ विश्वास है कि वह अपनी कर्तव्यपरायणता तथा सक्रियता से विमुख होकर अपनै जीवन का अंत नहीं होने देगा।

Answered by ganshyamsonwa0
0

Explanation:

इस कविता में हमें वन के माध्यम से यह बताया गया है कि हम सब आलसी हो रहे हैं हमारा काम है मन नहीं हो रहा है यह हमें वन के कई उदाहरण बताया गया है कई कई उदाहरण ऐसे बताया गया है जिन्हें जिनसे हम जागरूक हो सकते हैं इसमें यह बताया गया है कि अभी हमारा अंत नहीं हुआ है मैं अभी भी बहुत सारा काम करना है इन फूलों को देखो यह कैसे खेल रहा है इन कलियों को देखो इन पेड़ों को देखो इन नदियों पार समुंद्र इन सभी को देखो यह कैसे खेल रहे हैं हमें इन्हीं की तरह बनना है हम आलसी नहीं बनना है और हमें गलत संगत में नहीं पड़ना है

Similar questions