Hindi, asked by Sushant05, 1 year ago

आप की कक्षा मैं हर रोज़ किसी न किसी बच्चे की चोरी हो रही है इस बारे में शिकायत करते हुए अपने स्कूल के मुख्य अध्यापक को शिकायत पत्र लिखिए

Answers

Answered by loyalbande
5

सेवा में ,  

         श्रीमान मुख्य अध्यापक महोदय जी ,

          राज्यकीय  वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय  

         ( शहर  का नाम )

श्रीमान जी,

विषय - कक्षा  में हो रही चोरियों के लिए  शिकायत पत्र |

सहविनय निवदेन है की मै शाला मे कक्षा 10वी का छात्र हुॅ। मेरी कक्षा मे प्रतिदिन चोरी की घटना घटीत हो रही है जिससे की कक्षा के मेरे सहपाठी छात्र/छात्राये बहूत ही अधिक परेशान है तथा हमे इस बात का भय का बना रहता है की कही आज हमारा कोई सामान चोरी न हो जाये। हम कक्षा के विद्याथीयों की इस समस्या को ध्यान मे रखते हुये इसका समाधान करने की कृपा करे हमे अनुग्रहित करने की कृपा करे तथा चोरी करने वाले उन छात्रों को सबक खिखाने की कृपा करे।

     धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा


loyalbande: mark as brailiest
Answered by shivamverma192345
4
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
(अपने विद्यालय का नाम)
विषय- कक्षा में विद्यार्थियों की चोरी होने के कारण शिकायत पत्र ।

महोदय जी,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं अपके विद्यालय की कक्षा 7वीं अ का छात्र हूँ । मैं आपको हमारी कक्षा में हो रही चोरी के बारे मे बताना चाहता हूँ । लगभग एक हफ्ते से हमारी कक्षा से मेरे सहपाठियो के बैग से नोटबुक य जेमेट्री बाक्स की चोरी हो रही है । कक्षा प्रतिनिधि होने के कारण यह बात पता चलते ही मैने यह बात कक्षा अध्यापक को बतायी और तुरंत ही उनहोंने सबके बैगो की तलाशी भी ली परन्तु कोई भी सामान प्राप्त नहीं हुआ। दोपहर लंच break में हम सब छात्र बहार होते हैं शायद इसी समय चोरी हो रही हो ।
इस कारण हम सभी छात्र बहुत परेशान हैं।
अतः आपसे यह प्रार्थना है कि आप इस समस्या पर कोई सख्त कदम उठाने का कष्ट करें और दुबारा चोरी नहीं हो इसका पुख्ता इंतजाम करें। हमें आपसे बहुत उम्मीदें रहेंगी ।

धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य
( अपना नाम )




HOPE it helps you.
please mark me as brainlist.
please.

shivamverma192345: bhai please mark me as brainlist
shivamverma192345: pls
Similar questions
Math, 1 year ago