आप की कक्षा मैं हर रोज़ किसी न किसी बच्चे की चोरी हो रही है इस बारे में शिकायत करते हुए अपने स्कूल के मुख्य अध्यापक को शिकायत पत्र लिखिए
Answers
प्रति,
प्रधान पाठक महोदयजी,
विषयः- चोरी की शिकायत से अवगत करने हेतु आवेन पत्र।
मान्यवर,
सहविनय निवदेन है की मै शाला मे कक्षा 10वी का छात्र हुॅ। मेरी कक्षा मे प्रतिदिन चोरी की घटना घटीत हो रही है जिससे की कक्षा के मेरे सहपाठी छात्र/छात्राये बहूत ही अधिक परेशान है तथा हमे इस बात का भय का बना रहता है की कही आज हमारा कोई सामान चोरी न हो जाये। हम कक्षा के विद्याथीयों की इस समस्या को ध्यान मे रखते हुये इसका समाधान करने की कृपा करे हमे अनुग्रहित करने की कृपा करे तथा चोरी करने वाले उन छात्रों को सबक खिखाने की कृपा करे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा नायक- मनोज कुमार नागले
कक्षा 10 वी
सेवा में ,
श्रीमान मुख्य अध्यापक महोदय जी ,
राज्यकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय
( शहर का नाम )
श्रीमान जी,
विषय - कक्षा में हो रही चोरियों के लिए शिकायत पत्र |
सविनय निवेदन यह है की में 12वीं कक्षा का छात्र हूँ| मेरी कक्षा में दिन प्रति दिन चोरी की घटनाएँ बढ़ रही है| इससे विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | मेरा आपसे निवेदन है की आप इन चोरियों के कारण व चोरो का पता लगये |
आप इन चोरो के लिए सजा का प्रबंध करें | आपकीअति क्रपा होगी|
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा