Hindi, asked by anushkashimpi5a, 19 days ago

आप के लिए एक संदेश है। सर्वनाम पहचानकर भेद लिखिए। help me ​

Answers

Answered by preetyrnc1
0

Explanation:

6 types hote hai

hope its help you

Attachments:
Answered by STUDYwithPRAVEEN
0

Answer:

सर्वनाम की परिभाषा – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम शब्द ‘सर्व’ और ‘नाम’ शब्दों से मिलकर बना है, जहाँ ‘सर्व’ शब्द का अर्थ ‘सभी’ या ‘सब’ तथा ‘नाम’ का अर्थ हिंदी व्याकरण में ‘संज्ञा’ से लिया जाता है। अतः हम कह सकते हैं कि- वे सभी शब्द सर्वनाम हैं, जिनका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है। जैसे:-

मैं – इसका इस्तेमाल वक्ता स्वयं के लिए करता है।

तू – इसका इस्तेमाल वक्ता की बात सुनने वाले के लिए किया जाता है।

यह – आस-पास की किसी वस्तु को इंगित करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

वह – दूर की किसी वस्तु को इंगित करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

सर्वनाम के उदाहरण | Sarvanam Ke Udaharan

वह पैन मेरा नहीं है।

यह घर मेरे दादाजी ने बनवाया था।

मैंने आज व्यायाम नहीं किया।

तुम एक बहादुर लड़की हो।

कोई आ रहा है।

वे कुछ खा रहे हैं।

वह कौन है, जो खेत में घुस रहा है?

पिताजी कल किसकी बात कर रहे थे?

Similar questions