Hindi, asked by hemrajkewathemrajkew, 2 months ago

आप किरण के उद्देश्य का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by vishwakarmasourabh83
0

Explanation:

आप किरण के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- अपकिरण के उद्देश्य का वर्णन कीजिए ?

उतर :- केवल माध्य को ज्ञात करके हम समंकों के बारे में सही जानकारी नही प्राप्त कर सकते l माध्य के साथ साथ आवर्ती वितरण के आकार का ज्ञान भी सही परिणाम पर पहुचने के लिए आवश्यक है l अर्थात यह जानना आवश्यक है कि समंकों का प्रत्येक पद माध्य से कितनी दुरी पर है या कितना बड़ा या छोटा है l विच्लन की दुरी पर फेलाव या बिखराव या विस्तार को ही अपकिरण कहते है l

अपकिरण के उद्देश्य :-

  • अपकिरण' (Dispersion) शब्द का प्रयोग समंकों की विषमांगता की मात्रा को प्रकट करने के लिए किया जाता है ।
  • यह समंकों का एक महत्त्वपूर्ण लक्षण है, जो प्रेक्षणों की परस्पर विविधता की मात्रा को निर्दिष्ट करता है l
  • अपकिरण की माप केन्द्रीय प्रवृत्ति के दोनों ओर व्यक्तिगत मानों के विस्तार या बिखराव का वर्णन करता है l
  • अपकिरण की माप दो या दो से अधिक बंटनों की, विचरण के विचार से, तुलना करने में सहायक होती हैं ।
  • अपकिरण मापन का एक अन्य प्रयोजन विचरण की प्रकृति और उसके कारण को ज्ञात करना है ताकि स्वयं विचरण पर नियंत्रण किया जा सके ।

यह भी देखें :-

(v) श्वसन गुणांक (RQ) का मान किस यंत्र से ज्ञात किया जाता है?

(A) रेस्पाइरोमीटर

(B) पोटोमीटर

(C) ऑक्सेनोमीटर

(D) इनमें स...

https://brainly.in/question/38693810

Similar questions