Hindi, asked by 20180109, 5 months ago

आप की साइकिल खो गई है अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को अपनी साइकिल खो जाने की सूचना देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by saritadil98
2

Answer:

सेवामे,

श्रीमान पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘विकाश नगर ’

विषय : साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में ।

महोदय

सविनय निवेदन है कि आज मैं सुबह एटीएम से पैसे निकालने गया था एटीएम पर भीड़ बहुत थी इस वजह से मुझे वहां लाइन में लगना पड़ा जैसे ही मैं पैसे निकाल कर बाहर आया तो मैंने देखा कि मैंने जहां अपनी साइकिल खड़ी कर रखी थी वहां मेरे साइकिल नहीं है ।

मैंने आसपास कई लोगों से पूछा किसी को मेरे साइकिल के बारे में नहीं पता मैं बहुत गरीब हूं मेरे लिए एक साइकिल ही मोटरसाइकिल के बराबर है ।

अतः श्रीमान जी आप से नर्म निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगाएं  ताकि चोरी की हुई साइकिल मुझे वापस मिल सके ।

 

भवदीय  

रिंकू सिंह

विकाश नगर क्षेत्र

Similar questions