Hindi, asked by amitsrupani, 1 month ago

आप किसी काम में व्यस्त है अपने मित्र को जन्मदिन पर पत्र द्वारा शुभकामनाएँ भेजें |​

Attachments:

Answers

Answered by Ambitiousatul009
0

Answer:

Home Patra Lekhan

Patra Lekhan

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

By Manjit Singh -2021-03-25Last Updated: April 4, 2021 at 11:03 pm10331

Advertisement

List of Topics [hide]

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (11-12)

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए बधाई पत्र लिखिए। (9-10)

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

Hindi Patra Lekhan Topics

Mitra ko janamdin ka bhadhi patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (11-12)

नेहरू छात्रावास,

इलाहाबाद

दिनांक: 3-3-2021

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते

मुझे जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे।

Advertisement

शेष बातें मिलने पर

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हार अभिन्न मित्र

रुचिर

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए बधाई पत्र लिखिए। (9-10)

510 जी.टी.रोड

फोर्ट,

मुंबई

दिनांक: 2-3-2021

प्रिय मित्र अंबुज,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल से होगा। मैं जानत हूं कि आगामी 13 मार्च को तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। मैंने अमन से सुना है कि इस बार तुम अपना जन्मदिन बहुत ही शानदार ढंग से मना रहे हो। यह जानकर अच्छा लगा। खूब मजा आएगा। हम सभी मित्र मिलकर तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों को दुगुना कर देंगे। मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में आ रहा हूं। मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद की एक खूबसूरत ड्रेस खरीदी है और यह तुम्हें बहुत पसंद आएगा।

Advertisement

पुनः एक बार तुम्हे जन्मदिन की बधाई और तुम्हारे आगामी जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अपने माता-पिता को सादर प्रणाम कहना और प्यारी लवी को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा प्रिय मित्र

संदेश

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

1357 शिवाजी पार्क

फारसीब गंज,

नई दिल्ली

दिनांक: 2-3-2021

प्रिय मित्र सुधीर,

तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार अपना जन्मदिन बहुत अच्छे ढंग से मना रहू हो। अगर परीक्षा सर पर ना होती तो मैं अवश्य तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता। आशा करता हूं कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूं।

पुनः तुम्हें जन्म-दिन की हार्दिक बधाई। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं न आ सका इसका मुझे खेद रहेगा। ईश्वर करें तुम स्वस्थ और प्रसन्न रहो।

अपने माता पिता जी को मेरा चरण स्पर्श कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

शेष मिलने पर

अभिन्न मित्र

रतन

Hope it helps you...

Similar questions