Hindi, asked by rakeshprajapati71, 3 months ago

आप किस क्षेत्र में नोबेल पाना चाहेंगे और क्यों?​

Answers

Answered by Anonymous
55

Answer:

स्वीडिश बैंक में जमा इसी राशि के ब्याज से नोबेल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। नोबेल फ़ाउंडेशन की स्थापना २९ जून १९०० को हुई तथा 1901 से नोबेल पुरस्कार दिया जाने लगा।

Explanation:

Answered by Rameshjangid
0

यदि मुझसे पूछा जाए तो मैं साहित्य और शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करना चाहूंगा।

मुझे साहित्य के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्राप्त करने पर बड़ी प्रसन्नता होगी क्योंकि मुझे पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता हैं । मुझे शांति क्षेत्र में भी मिल जाए तो भी मैं बहुत प्रसन्न होऊंगा क्योंकि मुझे शांति पसन्द हैं । मैं शांत रहकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहता हूँ ।

  • नोबेल पुरस्कार:- यह पांच पुरस्कार है जो अल्फ़्रेद नोबेल की 1895 की वसीयत के अनुसार," उन लोगों को दी जाती हैं जिन्होंने पिछले वर्ष के दौरान मानव जाति को सबसे बड़ा लाभ प्रदान किया हो।"ऑल्फ्रेंद नोबल की 1896 में मृत्यु हो गई । अपनी वसीयत में उन्होंने अपनी "शेष वसूली योग्य संपत्ति" को पांच पुरस्कारों को स्थापित करने के लिए उपयुक्त किया । जिन्हें नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है । नोबेल पुरस्कार पहली बार 1901 में दिए गए थे।
  • नोबेल पुरस्कार -भौतिकी विज्ञान, रसायनिक विज्ञान , जीव विज्ञान या चिकित्सा, साहित्य और शांति के क्षेत्रो में दिए जाते हैं।
  • एक ही नोबेल पुरस्कार को 3 से अधिक व्यक्तियों के बीच साझा नहीं किया जा सकता है ।
  • यद्यपि नोबेल शांति पुरस्कार 3 से अधिक लोगों के संगठनों को प्रदान किया जा सकता है नोबेल पुरस्कार मरणोपरांत नहीं दिए जाते हैं ।

For more questions

https://brainly.in/question/3577428

https://brainly.in/question/17212672

#SPJ3

Similar questions