Hindi, asked by Harshit0712x, 4 months ago

आप का स्कूटर चोरी हो गया है उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by snehasule
15

Answer:

सेवा में,

श्रीमान चौकी प्रभारी अधिकारी,

________ (स्थान)

विषय: स्कूटर चोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्र।

श्रीमान जी,

मैं ________ का निवासी हूं। कल मैं अपने स्कूटर से ______ गया था। वहां पर मैंने अपनी स्कूटर ताला लगा कर एक जगह पार्क की और साथ की दुकान पर कुछ खरीदने गया।

थोड़ी देर में आकर देखा तो मेरा स्कूटर वहां पर नहीं था। मैंने सबसे पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

मेरे स्कूटर का नम्बर _______ है _______ (रंग) रंग का _______ मॉडल _______ (कंपनी का नाम) कंपनी का था। मैं स्कूटर के डोक्युमेंट साथ में संलग्न कर रहा हूं।

आपसे अनुरोध है कि मेरे स्कूटर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली जाए और उसे शीघ्र अतिशीघ्र ढूंढ कर मुझे वापस दिया जाए।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

प्रार्थी,

_______ हश्ताक्षर

_______ नाम

_______ पता

_______ कांटेक्ट नंबर

Answered by sonalimekhe39
5

Answer:

are mai bata dungi ki meri friend ki bhaiya ki id hai........

Similar questions