आप किसी को देखने अस्पताल गए और वहाँ रख रखाव और सफाई में बहुत सारी कमियां देखी। ध्यान दिलाने पर कर्मचारियो ने दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए उचित कारवाही करने की मांग करते हुए 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए
Answers
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत करते हुए पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें
सेक्टर -39,
राजेन्द्र नगर,
मुजफ्फरपुर
24 अप्रैल, 2020
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
मुजफ्फरपुर
विषय: अस्पताल की खराब व्यवस्था और कर्मचारी के द्वारा बदसलूकी के संबंध में
महोदय,
मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का निवासी हूं और शहर के सदर अस्पताल की गंभीर स्थिति से अवगत कराने हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।
मैं आज अपने दोस्त से मिलने सदर अस्पताल गया जहां वह इलाज कराने हेतु भर्ती है। वहां मैंने सफाई कि बहुत बुरी हालत देखी। सभी वार्ड में इधर उधर गंदगी फैली हुई थी। वहां कोई सफाई करने वाला भी नहीं था। जब मैंने उसकी शिकायत इंचार्ज से की तो वह मेरे साथ बदसलूकी करने लगा तथा अभद्रता के साथ बात करने लगा। अन्य कर्मचारी भी वहां आकर मुझसे झगड़ा करने लगे।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि उस व्यक्ति पर जल्द कार्रवाई हो तथा अस्पताल में नियमित रूप से सफाई का कार्य हो ताकि मरीजों में संक्रमण ना फैले।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव।
अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र
सेवा मे,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
जिला चिकित्सालय,
आगरा (उ. प्र.)
विषय : जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर शिकायत
श्रीमान अधिकारी महोदय,
मेरा नाम अनिल वर्मा है। मेरे बड़े भाई साहब सुनील वर्मा जिला चिकित्सालय में पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं। उन्हें हृदय रोग की शिकायत है। उनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। मैं अक्सर अपने भाई साहब से मिलने जिला चिकित्सालय में आता रहता हूँ। मैंने गौर किया है कि चिकित्सालय में मरीजों की देखभाल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मेरे भाई साहब के बेड के पास पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं हैं। उनके बेड पर कोई चादर नहीं है और उनके बेड के पास कोई टेबल भी नहीं है, जिस पर वह अपने दवाइयां आदि जैसे जरूरी सामान रख सकें। जब उन्हें कोई कष्ट होता है तो पुकारने पर नर्स या डॉक्टर जल्दी नहीं आते और मेरी भाभी बार-बार उनके पास जाकर उन्हें बुलाती हैं, तो आते हैं। अस्पताल में सफाई की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिस वार्ड में मेरे भाई साहब भर्ती हैं, उस वार्ड में भी बेहद गंदगी है। कल मैंने इस संबंध में डॉक्टर और नर्स से शिकायत की तो उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मेरे साथ बदतमीजी से पेश आए। मेरे जाने के बाद उन्होंने मेरे भाई साहब पर कुछ विशेष ध्यान नहीं दिया, ऐसा मुझे आज भाई साहब से पता चला। शायद वह मेरे से हुए झगड़े के कारण मेरे भाई साहब को इग्नोर कर रहे थे।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए। किसी भी रोगी की पर्याप्त देखभाल करना डॉक्टर और नर्स का परम कर्तव्य है और वह अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकते। उन्हें मरीजों के रिश्तेदारों से भी सभ्य तरीके से पेश आना चाहिए। मुझे आशा है आप चिकित्सालय के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को इस संबंध में पर्याप्त निर्देश देंगे तथा मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार के संबंध में भी उचित कार्यवाही कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद,
अनिल वर्मा
आगरा (उ.प्र.)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शिकायत से संबंधित पत्र वाले कुछ अन्य प्रश्न...►
आपका पानी का मीटर काफी समय से खराब है। इसकी शिकायत नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से करते हुए पत्र।
https://brainly.in/question/10548559
═══════════════════════════════════════════
मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I
https://brainly.in/question/14564990