Hindi, asked by prakarsh3543, 1 month ago

आप कैसे कह सकते हैं कि भगत की पुत्रवध भारतीय संस्कारों वाली महिला थी?​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

पुत्र की मृत्यु पर जब भगत ने अपनी पुत्रवधु से दूसरी शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया, जो पुत्रवधु के भारतीय संस्कारो को दर्शाता है ।

  • यह प्रश्न लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित कहानी बालगोबिन भगत पाठ से लिया गया है ।
  • बेटे का पूरा दाह संस्कार उनकी बहू (पुत्रवधु) ने ही किया। सारी रस्में पूरी होने के बाद बाल भगत ने बहू के बड़े भाई को बुलाकर उसका पुनर्विवाह करने का आदेश दिया तो बहू कहाँ मानने वाली थी, उसने जीवन भर अपने ससुर की सेवा करने की ठान ली थी ।
  • जब भगत ने कई लोगों से कहा कि अगर वह अपने भाई के साथ मायके नहीं गई और दोबारा शादी नहीं की तो वह खुद घर छोड़ देगा। परन्तु इसके बाद भी उसने दुबारा विवाह नही किया और भगत की ही सेवा में लगी रही ।

For more questions

https://brainly.in/question/8853446

https://brainly.in/question/4473346

#SPJ1

Similar questions