Hindi, asked by pankaj48512, 4 months ago

आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देश भक्त और मातृ भक्त था हिंदी में बताइए​

Answers

Answered by Divyani027
10

छोटा जादूगर एक बालक था जिसकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष हो रही थी वह इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर पैसे कमाता था जिससे वह अपनी मां का और अपना पेट भर सके तथा अपनी मां का इलाज भी करवाता था।उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।

Answered by sadiaanam
0

Answer:

जय लेखक ने छोटा जादूगर से उसके बारे में जानना चाहा तबअपने पिताजी को जेल में होने की बात गर्व से कहा (देश के लिए) इस बातसे साफ संकेत मिलता है कि वह देशभक्त धा।  माँ के पथ्य के लिए वह तमाशा दिखलाता था। इसीलिए शरबत पिलानेपर उसने लेखक से कहा कि यदि कुछ पैसे दे दिया होता तो मुझे अधिकप्रसन्नता होती। जब तमाशा दिखाकर वह जल्दी जाने लगा तो लेखक ने पूछा। उसनेकहा माँ बोली है जल्दी आना. मेरी अन्तिम घड़ी समीप है। इस बात से उसकेमातृभक्त होने की बात का पता चलता है।

Explanation:

छोटा जादूगर एक तेरह-चौदह वर्ष का स्वाभिमानी, देशभक्त और मातृभक्त लड़का था। उसके पिता देश के लिए जेल में थे। वह भी देश के लिए पिता की तरह ही जेल जाना चाहता था किंतु घर में उसकी माँ बीमार थी। अपनी माँ की बीमारी की वजह से वह जेल नहीं गया और माँ के लिए मेहनत करके कुछ कमाना चाहता है ताकि अपनी माँ की देखभाल भी कर ले और अपने पैरों पर खड़ा भी हो जाए। 

छोटे जादूगर के पिता देश के लिए जेल में बंद थे। छोटे जादूगर को अपने पिता के इस गर्व था। उसके मन में ही देश प्रेम की भावना हिलोरे मार रही थीं। वह कहता है कि यदि उसकी माँ यदि बीमार नहीं रहती तो वह भी देश के लिए जेल चला जाता।देशप्रेम के अलावा छोटा जादूगर के मन में मातृभक्ति भी कूट-कूट कर भरा था। तेरह-चौदह साल का बालक होते हए भी वह तास का खेल और जादू दिखाकर पैसे उपार्जित करता था। बीमार माँ के लिए दवाई, पथ्य और सूती कंबल लाता है। जिस । दिन उसकी मरनासन्न माँ कहती है कि वह जल्दी आ जाए। उसका समय निकट आ गया है। उस दिन खेले दिखाने में उसके अंदर प्रसन्नता और उत्साह नहीं है। उसके मन में माँ के लिए दुख है।

For more such information:https://brainly.in/question/24980516

#SPJ3

Similar questions