Hindi, asked by Somendutta, 9 months ago

आप कैसे कह सकते है कि
हिरा, मोती से अर्थिक सहन शीलता
तथा समसदार कौन था ?
पाठ के साधार पर स्पष्ट किजिट?​

Answers

Answered by rathod99999
0

Answer:

हीरा और मोती पर बहुत अत्याचार किए गए, उनका शोषण किया गया। परन्तु हीरा और मोती ने इसे चुपचाप सहने के बजाए इसके विरुद्ध आवाज़ उठाई, भले ही इसके लिए उन्हें प्रताड़ना सहनी पड़ी तथा बहुत कष्टों का सामना भी करना पड़ा।

अपने मालिक पर अगाध स्नेह होने के बावजूद उन्हें गया अपने साथ ले गया। यह उन्हें मंजूर नहीं था। परन्तु फिर भी अपने मालिक के लिए वे गया के साथ जाने को तैयार हो जाते हैं। गया का व्यवहार उनके प्रति कुछ ठीक नहीं था। वो उन्हें दिन-दिन भर भूखा रखता तथा सख्ती से पूरा काम करवाता था। पशुओं के प्रति मनुष्य का यह व्यवहार अनुचित है। सहनशक्ति भी एक हद तक जवाब दे जाती है। हीरा और मोती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके असंतोष ने भी विद्रोह का रुप ले लिया। ऐसा होना स्वाभाविक है।

Answered by karansaw14366
0

Answer:

हीरा मोती की अपेक्षा अधिक सहनशील था। क्योंकि मोती को बहुत जल्द ही गुस्सा आ जाता था। जब गया दोनों बैलों को गाड़ी में ढोकर ले जा रहा था तब मोती ने गया को गड्ढे में गिराना चाहा लेकिन हीरा ने गया को संभाल लिया इस प्रकार हीरा मोती की अपेक्षा ज्यादा सहनशील और समझदार भी था ।

Similar questions