Hindi, asked by Nivrity, 1 month ago

आप के शहर में corona का प्रकोप है।इस बीमारी से बचने के लिए आपने तथा आपके मित्रों ने जो जो उपाय किए हैं उनका विवरण अपने मित्र को पत्र लिखकर कीजिए।​

Answers

Answered by kumarishweta9872
4

HELLO

लॉकडाउन की वजह से भावना की दोनों बेटियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं. उनका स्कूल ऑनलाइन क्लासेस के ज़रिए घर में ही पढ़ाई करवा रहा है. लेकिन भावना के घर में एक ही लैपटॉप है. उन्हें वर्क फ्रॉम होम भी करना है और दोनों बेटियों की अलग-अलग ऑनलाइन क्लास भी है. बेटियां स्मार्ट फोन से क्लास नहीं लेना चाहतीं, क्योंकि क्लास के दौरान शेयर स्क्रीन भी करनी होती है. जिसमें उनका कहना है कि दिक्क़त आती है.

पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से बहुत-से माता-पिता बच्चों की पढ़ाई में इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं.

नोएडा स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विरा पांडेय कहती हैं कि कुछ मां-बाप ऐसी परेशानी बता रहे हैं, लेकिन हम क्लासेस की रिकॉर्डिंग भी करते हैं, जो वो बाद में भी देख सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सऐप के ज़रिए और फेसबुक पर क्लोस्ड ग्रुप बनाकर भी क्लासेस ले रहे हैं.

कई प्राइवेट स्कूल ज़ूम और माइक्रोसोफ्ट टीम जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए क्लासेस ले रहे हैं. दीक्षा और स्वयं जैसे पोर्टलों पर कई भाषाओं में लेसन पढ़े जा सकते हैं.

एक सिंक्रसमत व्यक्तत क़े मल स़े कोववड-19 का सिंक्रमण प्राप्त करऩे का जोखखम कम प्रतीत होता

है। हालािंकक, प्रारिंसभक जािंच स़े पता चलता है कक वायरस कुछ मामलों में मल में मौजूद हो

सकता है, ल़ेककन इस मागव क़े माध्यम स़े इसका फै लना इस प्रकोप की एक मुख्य ववश़ेषता नहीिं

है। कोववड-19 क़े फै लऩे क़े तरीकों पर शोि-कायव चल रहा है और नए र्नष्कषों को साझा करऩे

का कायव जारी रह़ेगा। चूिंकक, यह एक जोखखम है, इससलए बाथरूम का उपयोग करऩे और खाऩे स़े

पहल़े र्नयसमत रूप स़े हाथ साफ करना इसस़े बचाव का एक सुरक्षक्षत तरीका होगा।

मैंखुद को बचानेऔर बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए क्या कर सकता ह ं

सभी के लिए सुरक्षा संबंधी उपाय

राष्रीय, राज्य और स्थानीय साववजर्नक स्वास््य प्राधिकरण की वैबसाइट पर कोववड-19 प्रकोप क़े

बाऱे में उपलब्ि नवीनतम जानकारी स़े अवगत रहें। दर्ुनया भर क़े कई द़ेशों में कोववड-19 क़े

मामल़े पाए गए हैंऔर कई द़ेशों ऩे इसक़े प्रकोप को द़ेखा है। चीन और कुछ अन्य द़ेशों क़े

अधिकाररयों ऩे इसक़े प्रकोप को िीमा करऩे या रोकऩे में सफलता प्राप्त की है। हालााँकक, क्स्थर्त

अप्रत्यासशत है, इससलए र्नयसमत रूप स़े नवीनतम समाचारों स़े अवगत रहें।

आप कुछ सािारण साविार्नयािं बरतकर कोववड-19 स़े सिंक्रसमत होऩे या इसक़े फै लऩे की

सिंभावनाओिं को कम कर सकत़े हैं:

• अपऩे हाथों को अल्कोहलयुतत सैर्नटाइजर स़े र्नयसमत रूप स़े और अच्छी तरह स़े साफ करें

या साबुन और पानी स़े िोएिं। तयों? आपक़े हाथों को साबुन और पानी स़े िोऩे स़े या अल्कोहल-

आिाररत हैंड सैऩेटाइजर का उपयोग करऩे स़े आपक़े हाथ में धचपका हुआ वायरस मर जाता है।

• अपऩे आप और ककसी ऐस़े व्यक्तत स़े, जो खािंस रहा हो या छीिंक रहा हो, क़े बीच कम स़े कम

1 मीटर (3 फीट) की दरूी बनाए रखें। तयों? जब ककसी को खािंसी होती है या छीिंक आती है तो

उनकी नाक या मुिंह स़े छोटी तरल बूिंदें र्छडक कर बाहर आती हैंक्जनमें वायरस हो सकता है।

HOPE IT'S HELP YOU

Similar questions