Geography, asked by noniasoni79, 4 hours ago

आपेक्षिक आद्रोता से आप क्या समझते है?​

Answers

Answered by swarnakohana
0

Answer:

किसी निश्चित तापक्रम पर निश्चित आयतन वाली हवा की आर्द्रता-सामर्थ्य (अत्यधिक नमी धारण करनें की क्षमता) तथा उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्तविक मात्रा (निरपेक्ष आर्द्रता) के अनुपात को सापेक्ष आर्द्रता (relative humidity) कहतें हैं।

Answered by itzMeraj
0

उत्तर

किसी निश्चित तापक्रम पर निश्चित आयतन वाली हवा की आर्द्रता-सामर्थ्य (अत्यधिक नमी धारण करनें की क्षमता) तथा उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्तविक मात्रा (निरपेक्ष आर्द्रता) के अनुपात को सापेक्ष आर्द्रता कहतें हैं।

ㅤㅤㅤㅤㅤ अथवा

वातावरण में वायु के प्रति एकांक आयतन में उपस्थित जल वाष्प की मात्रा को आद्रता कहते है।

यहाँ ध्यान रखे कि जल वाष्प , जल की गैस अवस्था है जो सामान्यतया हमारी आँखों द्वार देखी नहीं जा सकती , इसका अध्ययन इसलिए आवश्यक है क्योंकि यह कई प्रकार से हमारे मौसम और जलवायु को प्रभावित करता है , इसी के कारण कई प्रकार की घटना हमें देखने को मिलती है जैसे ओस , धुंध , वर्षा।

अलग अलग आद्रता को अलग अलग तरीकों से ज्ञात करते है , इसे या तो आपेक्षिक रूप में या पूर्ण रूप (ओस बिंदु तापमान) के रूप में मापा जाता है। इसके अध्ययन के बाद आपको यह पता चल जाता है कि ऐसी स्थिति में आपको अपनी जरुरत की चीजे जैसे किताब इत्यादि को घर में किस जगह रखनी चाहिए जिससे वे अधिक सुरक्षित रहे।

चूँकि जल वाष्प भी अन्य गैसों की तरह पूर्ण रूप से पारदर्शी होती है , यही कारण होता है कि हम इसे हमारी आँखों से देख नहीं पाते लेकिन इसके प्रभाव को अनुभव कर सकते है जैसे वातावरण में उपस्थित इस जल वाष्प का पानी की बूंदों के रूप में किसी चीज के के ऊपर संग्रहित हो जाना इत्यादि।

 \\  \\ \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Similar questions