आप को विद्यालय में एक बटुआ मिला है, जिस में कुछ रूपये और ज़रूरी कार्ड
भी हैं | छात्रों से इसके मालिक की पूछताछ और वापस पाने की प्रक्रिया बताते
हुए 40 से 50 शब्दों में सूचना तैयार कीजिए |
Answers
आप को विद्यालय में एक बटुआ मिला है, जिस में कुछ रूपये और ज़रूरी कार्ड भी हैं | छात्रों से इसके मालिक की पूछताछ और वापस पाने की प्रक्रिया बताते हुए सूचना
सूचना
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -2
शिमला- 171009
सूचना
अपना खोया हुआ सामान वापिस पाए
दिंनाक – 05-03-2020
आपको यह सूचित किया जाता है कि कल खेल के मैदन में एक बटुआ प्राप्त हुआ | उसका रंग भूरा है | बटुए में कुछ जरूरी कागज और कार्ड और पैसे पाए गए है| अतः जिस भी छात्र का यह बटुआ है वह अपनी पहचान बता कर विद्यालय के खोया पाया विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद
अरुण
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10217412
School se ghar Aate Hue aap ki ghadi Kho Gayi Hai vivran dete Hue Suchna taiyar kijiye
Explanation:
सूचना अपना खोया हुआ बटवा वापिस बाय आपको सूचित किया जाता है कि कल खेल के मैदान में एक लाल रंग का बटवा किसी का गिर गया था वह अपना बटवा ले जाएं क्योंकि उसमें कुछ जरूरी कार्ड और कुछ पैसे भी मिले हैं वह जरूरी कार्ड जिसके भी हो वह बटवा जिसका भी हो वह अपना बटवा प्लीज मेरे पास आकर ले जाएं