• आप लॉकडाउन गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताएंगे का वर्णन करते हुए चचेरे भाई को पत्र लिखो।
Answers
Answered by
2
आप लॉकडाउन गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताएंगे का वर्णन करते हुए चचेरे भाई को पत्र लिखो।
वर्मा हॉउस ,
न्यू शिमला,
171001 |
नमस्ते भिया ,
नमस्ते भिया , आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | मैं इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अपनी लॉकडाउन गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताने वाला हूँ | कोरोना वायरस के कारण गर्मी की छुट्टियाँ घर में बितानी पड़ेगी | सब जगह लॉकडाउन लगा है , कोई कहीं नहीं जा सकता | मैंने इन छुट्टियों में सोचा है , कि मैं घर में इंटरनेट की सहायता से डांस सीखूंगा | घर में रोज़ अभ्यास करूंगा |
मैंने सोचा था कि , मैं डांस अकैडमी में डांस सीखूंगा | मुझे डांस में अपना भविष्य बनाना है | मैंने यह सोचा है , कि मैं इस बार ऐसा करूंगा | इस तरह अपनी छुट्टियाँ बिताऊंगा | आप अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका भाई,
मिंटू |
Similar questions
Computer Science,
1 month ago
English,
2 months ago
Social Sciences,
2 months ago
Hindi,
10 months ago
Science,
10 months ago