Hindi, asked by saumyamishra1102, 1 month ago

आप मोहन तिवारी हो ,किसी राष्ट्रीय दैनिक समाचार – पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए
जिसमे महामारी के काल में बढ़ती महंगाई से जूझते लोगों की कठिनाइयों का वर्णन हो |​

Answers

Answered by shreejadabral
0

Answer:

माननीय

राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक

श्री ______________

विषय - इस महामारी में बढ़ती महंगाई से जूझते लोगों की कठिनाइयां

कोरोना काल में लोगों के आय के संसाधन सीमित हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई दो-दो पैसे की बचत करने में जुटा है लेकिन हर रोज बढ़ती महंगाई में लोग चाहकर भी बचत नहीं कर पा रहे हैं और वहीं, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

अब पेट भरने के लिए महंगाई की मार पड़ रही है. यहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जो लोग सस्ते के चक्कर में सब्जी मंडी जाते हैं वो भी अब भाव सुनकर हैरान रह जाते हैं. मजबूरन वो सोच से आधी सब्जी लेकर मायूस लौट रहे हैं. ना केवल ग्राहक बल्कि भावों की मार सब्जी मंडी में छोटी-छोटी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों पर भी पड़ रही है.

कोरोना काल में लोगों के आय के संसाधन सीमित हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई दो-दो पैसे की बचत करने में जुटा है लेकिन हर रोज बढ़ती महंगाई में लोग चाहकर भी बचत नहीं कर पा रहे हैं. गैरजरूरी चीजों की खरीद ना करने पर भी आमजन को पेट भरने के लिए सब्जी तो हर रोज चाहिए. ऐसे में कोरोना वायरस के समय आय कम और खर्च दोगुना हो गया है.

mohan tiwari

सचिव क्षेत्र ______________

explanation

_______________ this is for

you can write your details in these ______

Similar questions