Hindi, asked by 1234567890286, 6 months ago

आप नए वर्ष पर क्या-क्या संकल्प लेना चाहेंगे अपने मित्र को ई-मेल लिखें।​

Answers

Answered by AbhishekdreemBOY
0

Answer:

लो फिर शुरू हो गया नया साल...! हर साल आने वाला नववर्ष हम सभी के लिए नई उमंगे, नया उत्साह लेकर आता हैं। तो बच्चों हमें नए साल के साथ एक नया वादा अपने आपसे करना चाहिए कि हम अपने माता-पिता, अध्यापक, छोटे-बड़े भाई-बहन, दादा-दादी, अपने मित्र-पड़ोसी, प्रकृति-पशु-पक्षी एवं अन्य सभी से दोस्ती बनाए रखेंगे और सभी का ध्यान भ ी रखेंगे।

साथ ही वर्तमान युग कम्प्यूट र, मोबाइल, मोबाइल गेम्स, एप्स, फेसबुक का है। लेकिन हमें इन सबके साथ-साथ अपने पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान देना है। ऐसा नहीं दिनभर मोबाइल से ही चिपके रहो और अपनी पढ़ाई का नुकसान करते रहो।

अगर तुम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान नहीं दोग े तो तुम्हारा साल खराब हो जाएगा। इसीलिए पढ़ाई पर ध्यान दो और एक नियम बनाओ कि सिर्फ हफ्ते में एक ही दिन यानी रविवार को ही तुम एकाध घंटा मोबाइल गेम्स खेलोगे, हर रोज दिनभ र नहीं।

इस नियम से तुम्हारा पढ़ाई में भी मन लगा रहेगा और ज्यादा मोबाइल चलाने से होने वाली परेशानियों, बीमारियों से भी बचे रहोगे और तुम्हारे इस व्यवहार से परिवार के सभी सदस्य भी तुमस े खुश रहेंगे। इसक े सा थ ह ी तुम्हे ं अपन ा थोड़ ा सम य खेलन े- कूदन े मे ं भ ी बितान ा चाहि ए, ताक ि सेह त तंदुरूस् त बन ी रहे । तो ठीक है न ा मेरी बात...!

तुम सभी को नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं...!

Explanation:

by

Abhishek Kumar Mishra

like and follow

Similar questions