Hindi, asked by MagicalMessi, 1 month ago

आपा और अंधविश्वास में क्या अंतर है in 75 words class 8

Answers

Answered by kumarisoniasonia2488
1

Answer:

विश्वास मन की सच्ची भावनाओं से उत्पन्न होता है जैसे हम महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान छत्रपति शिवाजी ऐसे महानायक ओं के बारे में पढ़ते हैं जिन्हें हमने कभी नहीं देखा लेकिन उनके बारे में पढ़कर उनकी कहानियों पढ़कर हमारे मन में एक विश्वास पैदा होता है हमें उनके मन की भावनाएं महसूस होती है जिससे यह विश्वास बनता है इसी को कहते हैं पुष्पा और यह मन में होता इसलिए मन आपको कभी धोखा नहीं देखा अगर मन से किसी पर विश्वास है अगर मन कह दे कि यह आदमी सच्चा है तो वह सच्चा है क्योंकि मन दूसरे व्यक्ति के मन को महसूस कर सकता है और महसूस की गई बात कभी गलत नहीं होती है।

अंधविश्वास जब हम किसी के काम से इतने अधिक प्रभावी हो जाते हैं कि हमारा विश्वास हमारे मन से हमारे दिमाग तक पहुंच जाता है तो ऐसे विश्वास को अंधविश्वास कहा जाता है जैसे वर्तमान में अगर किसी व्यक्ति के पास उसकी बेगुनाही के सबूत ना हो तो उसे अपराधी माना जाता है क्योंकि यह विश्वास किया जाता है दिमाग से सबूतों को देखकर और अगर कोई अपराधी हो और उसके खिलाफ हमारे पास कोई सबूत ना हो तो उसे बेगुनाह माना जाता है क्योंकि यह है अंधविश्वास।

कानून के आंखों पर अंधी काली पट्टी बांधी जाती है जो सिर्फ देखी दिखाई बातों पर विश्वास करता है तो अंधविश्वास को इस तरह भी कहा जा सकता है कि देखी दिखाई बातों पर विश्वास करना अंधविश्वास कहलाता है।

Similar questions